Kuldeep Yadav removes well-set Usman Khawaja, Another breakthrough for India. This time it's Kuldeep Yadav as he dismisses well-set Usman Khawaja for 50. Vijay Shankar takes a brilliant catch in the deep. A couple of wickets in quick succession for India.
कुलदीप की फिरकी और विजय शंकर की चुस्ती ने उस्मान ख्वाजा को भेजा पवेलियन, उस्मान ख्वाजा ने कमाल का अर्धशतक जड़ा, 74 गेंदों में उन्होंने ये फिफ्टी जड़ी, लेकिन उसके बाद कुलदीप की फिरकी ने फंस कर अपना विकेट गंवा दिया, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करना सही माना है।
#IndiaVsAustralia #1stODI # KedarJadhav #MarcusStoinis